नैनीताल:::- नगर के तल्लीताल क्षेत्र में दो दिन से पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। क्षेत्र में आसपास प्राकृतिक जल स्रोत नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि तल्लीताल में जू रोड से लगे हुए भावर हॉल समेत आसपास के क्षेत्र में पानी की आपूर्ति पिछले तीन दिन से पूरी तरह ठप है। आवासीय क्षेत्र होने के कारण यहां बड़ी संख्या में आबादी है। स्थानीय लोगों का स्टॉक किया हुआ पानी खत्म होने के बाद क्षेत्र में पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जल संस्थान के जेई डीएस बिष्ट ने बताया कि लाइन में तकनीकी दिक्कत के चलते पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र से लगातार शिकायतें आ रही हैं। जिसके बाद मौके पर टीम भेज कर पानी की लाइन को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी।
लेकिन देर रात्रि बीतने के बाद भी पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है। बता दे कि 3 दिन से तल्लीताल के कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति ठप है. लोगों को काफ़ी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान की टीम पानी की लाइन ठीक करने में नाकाम रही।