नैनीताल:::- कुमाऊँ विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों के नेताओं ने चुनावी रैली निकाली।  रैली में समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी की और चुनाव जीत का दावा किया।

इस दौरान अध्यक्ष पद प्रत्याशी तनिष्क मेहरा ने मल्लीताल पंत पार्क से रैली निकाली जो डीएसबी परिसर पहुंची. अखिल भारतीय विद्या परिषद से अध्यक्ष पद  प्रत्याशी तनिष्क मेहरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा परिसर में वॉशरूम की काफी समस्या, किताबों की समस्या,प्रोफेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट की समस्या को दूर किया जाएगा, छात्र-छात्राओं के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

वही अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी करन सती ने परिवर्तन रैली मल्लीताल रजा क्लब से परिसर तक निकाली। करण सती ने कहा  छात्रों के हित के लिए वह लगातार 2 सालों से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।  परिसर में आज तक कई बार छात्र संघ चुनाव हुए है लेकिन परिसर में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है।  वह चुनाव जीत कर परिसर की समस्याओं को दूर कर परिसर में परिवर्तन लाने का वादा करते है. परिसर में बुक्स की समस्या, स्पोर्ट्स समेत अन्य मुद्दों पर कार्य किया जाएगा।


इस दौरान उपाध्यक्ष पद पर शशांक भंडारी, दिनेश चन्द्र उपाध्यक्ष (छात्रा) प्राची नेगी, तनिशा जोशी, महासचिव पद पर आयुष आर्य, संयुक्त सचिव  नितांत, जयवर्धन चन्द्र, कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार, सांस्कृतिक सचिव भावेश विश्वकर्मा, सत्यम सिंह, कला संकाय प्रतिनिधि दीपांशु अधिकारी, करण कुमार, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि वेदांत पाण्डे, विधि संकाय प्रतिनिधि  यशिता करगेती, बायोमेडिकल संकाय प्रतिनिधि  अतुल रावत, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि  आशीष कबड़वाल ने अपनी-अपनी प्राथमिकताएँ बताईं और छात्रहितों के लिए संघर्ष करने का संकल्प दोहराया।


इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की थी, जिससे रैली शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनिक नजर रही।

इस दौरान प्रो. ललित तिवारी ने बताया शासन चुनाव 2025 – 26 आज डीएसबी परिसर में महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा, आम सभा के माध्यम से सभी प्रत्याशी ने अपने-अपने विचार रखें। उम्मीदवारों ने छात्रों के हित के लिए कार्य करने के  वायदे किए है। 18 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया हुआ है। बताया 6 पदों पर चुनाव होने हैं, 27 सितंबर को मतदान डीएसबी परिसर में प्रातः 10 से दोपहर 2 तक होंगे परिसर के अंदर 15 बूथ बनाए गए हैं, सुरक्षा की दृष्टि से दो मुख्य गेट रखे गए हैं एंट्री के लिए। बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं आने दिया जाएगा। मतदान होने के बाद 2 बजे बाद मतगणना की जाएगी व परिणाम घोषित किए जाएंगे व शपथ समारोह भी संपन्न किया जाएगा। 5300 वोटर अपना मतदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *