नैनीताल :::- कुमाऊं विवि डीए बी परिसर में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र संगठन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के तत्वाधान में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट फॉर विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 10 प्रतिभागियों का चुनाव नैनिताल डिस्ट्रिक से किया गया। इस अवसर पर वरुण अग्रवाल ने कहा कि यूथ पार्लियामेंट युवा के लिए एक बेहतर अवसर है जब वो 2047 के विकसित भारत के लिए अपना योगदान कर सकते है। भारत का जनतंत्र पूरे विश्व में प्रसिद्ध है तथा यहा का युवा रचनात्मकता के साथ देश के लिए काम करे ये कार्यक्रम का उद्देश्य है। जिसमें 55 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। चयनित प्रतिभागियों में अर्णव त्रिपाठी, लक्ष्य उप्रेती, कौशल पांडे, चंचल फुलारा,डांसी दुमका,चित्रांश देवलियाल, वंश अग्रवाल, सिद्धि गुप्ता, ललिता परगाई,सुहानी जोशी रहे।


इस दौरान निर्णायक मंडल में इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित प्रो. एसडी तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, डॉ. बीके जोशी, डॉ. हरि प्रिया पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद बिष्ट, डोल्बी तेवतिया , डॉ. शिवांगी, प्रो.ललित तिवारी,डॉ. दीपिका पंत, प्रो. संजय टम्टा ,डॉ. गगन होती ,डॉ. आशिक कुमार ,डॉ. सविता , डॉ. हर्ष चौहान समेत अन्य लोग रहें।