नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में विजय कुमार ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो.राजेश टंडन एक्सपर्ट के रूप में शामिल हुए। विजय ने अपना  शोध फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज पूर्व निदेशक  एचएफआर ई शिमला डॉ. एसएस सामंत व मानसखंड अल्मोड़ा प्रो. एमिरेट्स व निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो.ललित तिवारी के निर्देशन में पूर्ण की । विजय ने असेसमेंट  वैल्यूएशन ऐंड कंजरवेशन प्रायोरिटेशनोफ फ्लोरिस्टिक डायवर्सिटी ऑफ खोखन वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी इन हिमाचल प्रदेश नॉर्थ वेस्टर्न हिमालय विषय पर  शोध किया।  मौखिक परीक्षा के पश्चात प्रो.राजेश टंडन  ने हर्बेरियम एवं बोटेनिकल गार्डन  का निरिक्षण किया।
इस दौरान प्रो.एसएस बरगली ,प्रो.किरण बर्गली, प्रो.नीलू लोधियाल ,प्रो.अनिल बिष्ट ,डॉ. कपिल खुल्बे ,डॉ. हेम जोशी ,डॉ. नवीन पांडे ,डॉ. प्रभा पंत,डॉ. हिमानी कार्की  समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed