नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर में 18 वे दीक्षांत समारोह की तैयारीयों को लेकर कुलपति प्रो.डीएस रावत ने विभिन्न समितियां की तैयारीयों का जायजा लिया। इस दौरान प्रो. रावत ने समितियां के संयोजक से दीक्षांत समारोह के कार्यों की समीक्षा की तथा इसकी सफलता के लिए सुझाव लिए । उन्होंने विभिन्न दीक्षांत समारोह के अपने अनुभवों को साझा करते हुए इस दीक्षांत समारोह की सफलता के लिए संयोजकों को मार्गदर्शन किया। शोध निदेशालय में 16 जनवरी तक जिनकी मौखिक परीक्षा संपन्न होगी उन्हें भी 19 जनवरी को दीक्षांत समारोह में डिग्री दी जाएगी।
इस दौरान बैठक में वित्त नियंत्रक अनिता आर्या, परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो.जीतराम,प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. एलएस लोधियल,प्रो.आरसी जोशी, प्रो. दिव्या उपाध्याय जोशी , डॉ. रितेश कुमार, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. विजय कुमार ,डॉ. हरी प्रिया पाठक, डॉ. गगनदीप होठी ,डॉ. अशोक कुमार, डॉ. शिवांगी चनियाल, डॉ.नवीन पांडे ,डॉ. हर्ष चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।