नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत को राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) द्वारा ‘ऑनरेरी रैंक ऑफ कर्नल’ से सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्हें कुमाऊं विश्वविद्यालय के एनसीसी यूनिट के कर्नल कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है। यह सम्मान एनसीसी और विश्वविद्यालय के आपसी सहयोग एवं छात्र-हित में किए गए कार्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
प्रो. रावत को यह मानद रैंक उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय में एनसीसी गतिविधियों को सशक्त बनाने, युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए प्रदान की गई। एनसीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली यह ऑनरेरी रैंक अत्यंत प्रतिष्ठित मानी जाती है और केवल चयनित शिक्षाविदों, प्रबंधकों या वरिष्ठ अधिकारियों को ही दी जाती है जो राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और विभिन्न शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है। प्रो. रावत ने इस सम्मान को विश्वविद्यालय और छात्रों को समर्पित करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी उनके कर्तव्यों को और अधिक समर्पण एवं उत्साह से निभाने की प्रेरणा देगी।
यह सम्मान न केवल प्रो. रावत की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि कुमाऊं विश्वविद्यालय की गरिमा में भी एक नई ऊँचाई जोड़ता है।
