नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत द्वारा शनिवार को विवि के भीमताल परिसर में स्थित फार्मेसी विभाग में नवनिर्मित प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया।
इस मौके पर प्रो.रावत द्वारा विभाग के एम फार्म के विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद चर्चा के साथ शोध आविष्कारों तथा एनएमआर विषय पर व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को शोध एवं नवाचार हेतु प्रोत्साहित किया। विश्वविद्यालय में शोध परिष्करण एवं नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु कुलपति द्वारा विद्यार्थियों को नवीन तकनीक की जानकारी देते हुए इस हेतु विश्वविद्यालय के प्रयासों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस विशेष मौके पर फ ार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनीता सिंह ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में संचालित बी फ ार्मा पाठ्यक्रम में 30 सीट्स की बढ़ोत्तरी के उपरांत अतिरिक्त प्रयोगशाला की मांग के बाद नई प्रयोगशाला का निर्माण किया गया। कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत द्वारा निर्माण कार्यों की उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निर्माण के साथ प्रयोगशाला का निर्माण किया गया जिससे विभाग के संचालन में उन्नति होगी।
इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो. एल के सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीना पांडे, विभागाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन प्रो. अमित जोशी, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी प्रो. तपन नैलवाल, डीन एक्सटर्नल अफेयर्स प्रो. अर्चना नेगी साहस डॉ महेंद्र सिंह राणा समेत छात्रावास अधीक्षक डॉ तीरथ कुमार, कुलानुशासक डा. रिशेंद्र कुमार, डॉ तनुज जोशी, डॉ लक्ष्मण सिंह रौतेला, अरविंद जंतवाल, नितिशा नेगी, कोमल चंद्रा, प्रिया गुप्ता, चंद्रकांता तथा मनीषा पाठक, ललिता पलडिया, कनिका मनराल, मोहम्मद रिजवान तथा नरेश पंत, सुष्मिता बाला, अमरनाथ गोस्वामी, भगवान ध्यानी, अदिति रौतेला तथा अनिता खोलिया, भूपेंद्र बिष्ट, नरेंद्र नेगी, पुष्कर ढेला, सुनील पलडिया, संतोष बुधलाकोटी, अनिल कुमार तथा लियाकत अली सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed