नैनीताल:::- बीते दिनों सोशल मिडिया पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नियुक्ति व अन्य मुद्दों को लेकर कुलपति प्रो.दीवान एस रावत ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की।
इस दौरान कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने परिसर में हो रहे कार्यों से अवगत कराया और विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धियां गिनवाई।
कुलपति डी एस रावत ने कहा की विश्वविद्यालय द्वारा छात्र हित के लिए कई नए कार्य किए गए। छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा छात्रवृति, बेस्ट टीचर्स अवॉर्ड, बेस्ट एम्प्लॉय, बेस्ट स्टूडेंट व लाइब्रेरी समेत अन्य सुविधा दि जा रही है। विवि द्वारा विभागों में क्यूआर कोड समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराई गई।विवि ने विद्यासेतु कार्यक्रम, एसएसबी ट्रेनिंग, बाखली पत्रिका आदि कार्यक्रम किए है। अनाथ बच्चों की फीस भी माफ़ कराई है। कुलपति प्रो.डीएस रावत ने कहा कि एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा विश्वविद्यालय कि नियुक्ति को लेकर गलत खबर चलाई गई है
जिससे कुमाऊं विवि कि छवि तारतार हुई है। उस उन्होंने कहा कुमाऊं विवि के सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी से कार्य कर रहें है।  कुछ ऐसे लोग भी है जो कुमाऊ विवि कि छवि धूमिल कर रहे है। ऐसे लोगो के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  इसके अलावा विश्वविद्यालय के लीगल अधिवक्ता से सुझाव लेकर आगे की कार्रवाई कि जाएगी।
इस दौरान कुलसाचिव मंगल सिँह मंन्द्राल, पूर्व परीक्षा नियंत्रण डॉ. महेंद्र सिँह राणा, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. अतुल जोशी, प्रो.हरीश बिष्ट, प्रो. संजय पंत, केके पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *