नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली में जंतु विज्ञान विभाग द्वारा मछली पौंड में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने नव निर्मित पौंड का उद्घाटन किया।
इस दौरान भीमताल से लाई गई ग्रास कार्प के बीज डाले। इन बीजों को भीमताल आईसीएआर डीसीएफआर भीमताल के डॉ. नित्यानंद पांडे ने उपलब्ध कराया।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा की मछली उत्पादन उत्तराखंड के लिए बूम है तथा इसकी खेती से लोग रोजगार कर सकते है। इस शुभ अवसर पर कुलपति ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
इस दौरान कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो.हरीश विष्ट ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी ,डॉ. दीपिका गोस्वामी ,डॉ.हिमांशु लोहनी ,डॉ. दीपक मेलकानी ,डॉ. उजमा , डॉ. दिव्या पांगती , डॉ. नंदन मेहरा ,स्वाति जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Entertainment
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन