नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के कला संकायाध्यक्ष प्रो.इंदु पाठक के अवकाश प्राप्त करने पर शनिवार को उनके सम्मान में सम्मान कार्यक्रम कुमाऊं विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत के निर्देश पर संपन्न हुआ ।इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होता वो अपना ज्ञान समाज के लिए करते रहता है प्रो.इंदु पाठक के कार्यों के सराहना प्रो. रावत ने की । इस अवसर पर प्रो. इंदु पाठक ने विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया जिसने उन्हें कार्य करने का मौका दिया इस अवसर पर कुलपति प्रो रावत ने प्रो इंदु पाठक को शॉल उड़ाकर तथा ड्राइंग पेंटिंग के विद्यार्थी हर्षित कुमार द्वारा प्रो इंदु पाठक के पोर्ट्रेट को भेंट कर सम्मानित किया तथा उनका धन्यवाद किया ।इस अवसर पर प्रो.नीता बोरा ने सभी का स्वागत किया ,प्रो अतुल जोशी ने धन्यवाद तथा प्रो ललित तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इतिहास में पहली बार किसी शिक्षक को विश्वविधालय के कुलपति द्वारा विदाई पर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में प्रो.लता पांडे ,वित्त नियंत्रक अनिता आर्य ,प्रो.अर्चना श्रीवास्तव , प्रो.गिरीश रंजन तिवारी ,प्रो. जीत राम ,प्रो.संजय पंत , प्रो.संजय घिल्डियाल ,डॉ. गगन होती , एलडी उपाध्याय कैलाश जोशी सहित विभागाध्यक्ष एवम संकायाध्यक्ष उपस्थित रहे ।प्रो इंदु पाठक ने 1992 से अपनी सेवा डीएसबी में समाज शास्त्र विभाग में प्रारंभ की तथा इससे पहले वो रामपुर कॉलेज में रही । प्रो पाठक ने 44 वर्ष सेवा की उनके साथ 9 विद्यार्थी नए पी एचडी की तथा 36 शोध पत्र प्रकाशित हुए । इधर परिसर में प्रो पाठक को आर्ट्स सेमिनार हाल में सम्मानित किया गया जिसमें प्रो आर सी जोशी विभागाध्यक्ष भूगल ने सभी का स्वागत किया तथा संचालन करते हुए प्रो ललित तिवारी ने प्रो पाठक का जीवन वृत्त प्रस्तुत किया एवम कुमाऊं विश्वविद्यालय के तरफ से उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की ।कार्य क्रम में प्रो एल एम जोशी प्रो चंद्रकाल रावत ,प्रो निर्मला ढैला ,प्रो अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो गिरीश रंजन तिवारी ,डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर सीमा चौहान ने अपने विचार रखे ।सभी नए प्रो इंदु के कार्यों की सराहना की तथा उत्तम स्वस्थ की कामना की ।कार्यक्रम में प्रो इंदु पाठक को शॉल उड़ाकर तथा पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मानित किया गया ।आर्ट्स सेमिनार हाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रो संजय घिल्डियाल , प्रो.संजय टम्टा ,डॉ.शशि पांडे ,डॉ.हरी प्रिया पाठक ,डॉ.लता पांडे ,डॉ. गगन होती , डॉ.सारिका वर्मा ,डॉ.परिहार डीएस , डॉ. हिरदेश कुमार ,डॉ. दलीप डॉ. मासूम रेजा , सहित कला संकाय के प्राध्यापक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed