नैनीताल :::- मंगलवार की सुबह पाइंस के समीप एक कार खाई में जा गिर। दुर्घटना में एक महिला को गम्भीर चोटे आई है जबकि महिला के पुत्र को हल्की चोट है। जिन्हें बीडी पांडे अस्पताल में लाया गया जहाँ इलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल महिला ने दम तोड़ दिया ।जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा से रामनगर को जा रही कार संख्या यूके 01ए,9798 पाइंस के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। बताया जा रहा की कार अल्मोड़ा निवासी विनय वर्मा उम्र(40) वर्ष चला रहे थे। कार में विनय वर्मा की माताजी उम्र 71 वार्षिय भी थी जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।