नैनीताल:::- चैत्र नवरात्री में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी में नव रात्र पर्व पर विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।
इसके तहत अखण्ड एक नाम कीर्तन (श्री राम जय राम जय जय राम) का आयोजन 30 मार्च (रविवार)को प्रात: 10 बजे से लेकर 5 अप्रैल (शनिवार) प्रात: 10 बजे तक किया जाएगा। इसी क्रम में श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन 5 अप्रैल (शनिवार)प्रात: 10 बजे से 6 अप्रैल (रविवार)
अपराह्न दो बजे तक होगा। इसी क्रम में 6 अप्रैल (रविवार) को सुबह 10 बजे से प्रसाद (भंडारा) होगा। इन सब कार्यक्रमों के अलावा 12 अप्रैल (शनिवार) को श्री हनुमान जन्म महोत्सव का आयोजन होगा। इसके तहत सुबह 9 बजे लेकर शाम को 4 बजे तक श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा वहीं शाम को चार बजे से फिर सुंदरकांड होगा जबकि इससे पूर्व सुबह 10 बजे से प्रसाद वितरण (भंडारा) होगा। मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी अनुष्ठानों की तैयारियां शुरु कर दी हैं।
