नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा द्वारा मंगलवार को हिन्दू नव संवत्सर के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान मुख्य अतिथि अध्यक्ष कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक विनय साह, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप साह, संस्था के अध्यक्ष मनोज साह, संस्था के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वही आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा वार्षिक राशिफल एवं संवत्सर बताया गया।जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सरस्वती विद्या मंदिर के बाल कलाकारों द्वारा माता भगवती मैय्या गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा महिषासुर वध विषय पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा विगत वर्षों की तरह शोभा यात्रा निकाली गई।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के आयोजक सचिव हिमांशु जोशी ने बताया कि श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव 2024 के अंतर्गत कुर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप साह , थ्रीष कपूर , प्रदीप पांडे द्वारा मूल्यांकन किया गया। प्रथम प्रमोद प्रसाद द्वितीय नमन कांडपाल , तृतीय समय राज साह, सांत्वना उदित साह , विमल जोशी , वंश जोशी , प्रखर साह को अतिथियों द्वारा पुरुष्कार वितरित किए गए ।
संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि प्रथम पुरुस्कार 7500 , द्वितीय पुरुस्कार 5000, तृतीय पुरूस्कार 3500 तथा चार सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपया प्रदान किया गया।
इस दौरान मुकेश जोशी, विमल चौधरी, राजेन्द्र लाल साह, गिरीश जोशी, घनश्याम साह, अशोक शाह, हरीश सिंह राणा, राजेन्द्र बिष्ट, मिथिलेश पांडे, आलोक चौधरी, डा किरन साह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल : श्री राम सेवक सभा में नव संवत्सर के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
