नैनीताल :::- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय सभागार नैनीताल में देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो और भारतीय शहीद सैनिक की छात्राओं ने देश भक्ति और भजन प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण, नमन करते हुए उनके बताए गए मार्गों और आदर्शों पर चलने की बात कही। इसके बाद उन्होंने डाट, दर्शन घर पार्क, पंत पार्क में गांधी जी, भीमराव अंबेडकर, भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत आदि की मूर्तियों में माल्यापर्ण किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, पीआर चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल,एसडीएम प्रमोद कुमार, तहसीलदार मनीषा मकराना मौजूद रहे।
नैनीताल :::- सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने राष्ट्र ध्वज फहराया तथा महापुरुषों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। संगीत अध्यापक राजेश कुमार के निर्देशन में छात्रों द्वारा बापू के प्रिय भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
प्रधानाचार्य द्वारा महापुरुषों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को सुनाते हुए, छात्रों से उनके जीवन से सीख लेने की बात कही। डॉ. एसएस बिष्ट द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन तथा राष्ट्रपिता विषय पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, शैलेंद्र चौधरी,रितेश साह, राजेश लाल, डॉ गौरव भाकुनी, राजेश कुमार,हिमांशू जोशी, तारा जोशी, गीता बिष्ट, विपिन चंद्रा, आशा रौतेला , लता जोशी, अमित आदि उपस्थित थे।
नैनीताल ::- नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सेंट जॉन्स स्कूल में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और गांधीजी के विचारों का प्रचार-प्रसार करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या द्वारा दोनों महापुरुषों के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए की। उन्होंने छात्रों को उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों ने निबंध, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से गांधीजी और शास्त्रीजी के सिद्धांतों को प्रस्तुत किया। विशेष रूप से “सत्य और अहिंसा” और “जय जवान, जय किसान” जैसे मूल्यों पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर शांति और एकता की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी को एकजुटता का एहसास कराया।
इस प्रकार, सेंट जॉन्स स्कूल ने गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती को यादगार बनाने के लिए एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या विनिता रावत,पूनम बिष्ट,ज्योती त्रिपाठी,लता फर्त्याल रावत,किरण मेर, आशा जोशी,मोनिका आर्या,अनिता बोरा, रुचि साह,पल्लवी जोशी, साहिन,मोनिका वर्मा, विक्रम सिंह रावत,संजय कुमार,तुलसी,पूनम,रेणु आदि उपस्थित रहे।
नैनीताल :::- नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल के तत्वाधान में “माँ नैना देवी युवा क्लब नैनीताल” व राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के द्वारा सामूहिक रूप से “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर का समापन किया गया। जिसमें डीएसए मैदान में साफ़ – सफाई कार्यकम किया गया। युवा एवं युवतियों के द्वारा स्वच्छता की प्रतिज्ञा ली गई। जिसमें नैनीताल के एनवाईसी अजय कोहली के द्वारा शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रंजना डंग्वाल HOD Electrical department व आदि पालीटेक्निक शिक्षक व छात्र छात्राओं ने भाग लिया
जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार जी नेहरु युवा केन्द्र नैनीताल के द्वारा मार्गदर्शन किया गया।