नैनीताल :::- डीएसबी परिसर गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कई कार्यक्रम किए गए। निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा ,चीफ प्रॉक्टर प्रो.
हरीश बिष्ट ,संकायाध्यक्ष प्रो . पदम सिंह सिंह बिष्ट ने गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। प्रो.नीता बोरा शर्मा ने कहा की देश को आजाद कराने में गांधीजी का अहिंसा का पाठ पूरे विश्व के लिए सीख रही है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. हरीश बिष्ट ने कहा की गांधी व शास्त्री को आत्मसाध करने की जरूरत है ।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने गांधी जी एवम शास्त्री जी का जीवन वृत्त सही गांधी दर्शन प्रस्तुत किया। प्रो. ललित ने कहा की गांधी जी कहते थे करो या मरो जिससे हम आजादी मिली और जैसे सोचोगे वैसे ही बन जाओगे । इस दौरान डॉ. रवि जोशी ,डॉ. अशोक कुमार ,डॉ.संध्या ,डॉ.अलंकार ,प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ,प्रो. ज्योति जोशी ,प्रो. गीता तिवारी , डॉ. गिरीश खर्कवाल ,डॉ. रीना सिंह ,डॉ.उजमा ,डॉ. नगमा ,डॉ. हेमा ,डॉ. सरोज पालीवाल ,डॉ. अर्शी,डॉ.हरदेश समेत अन्य लोग मौजूद रहें।