नैनीताल:::- उत्तराखंड की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर नूपुर पंत ने बुधवार को तल्लीताल के मनोहर होटल में प्रेस वार्ता की । सिंगर नूपुर पंत का यू-ट्यूब पर प्रसारित पहाड़ी द फोक सॉन्ग ऑफ उत्तराखंड मैशअप वीडियो ने धमाल मचाया हुआ है।
पत्रकार वार्ता के दौरान नूपुर पंत ने बताया की उत्तराखंड के सभी प्रचलित गीतों को देश विदेश तक पहुंचाना चाहती है। उनके सभी भाषाओं के गाने उनके यू ट्यूब चैनल और सभी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देखे जा सकते हैं। नूपुर पंत ने बताया की ढोल, दमऊ, मशकबीन, हुड़का पारंपरिक वाद्य यंत्रों का बखूबी गीत में प्रयोग किया गया है। बताया की वीडियो का फिल्मांकन नैनीताल समेत भीमताल, नौकुचियाताल, भवाली, अल्मोड़ा, कसार, जागेश्वरधाम समेत अन्य स्थानों पर किया गया है। नूपुर पंत आज के दौर में युवा पीढ़ी को उत्तराखंडी गीतों से परिचित कराने एवं उत्तराखंड के संगीत के प्रति आकर्षित करने का प्रयास कर रही है।
नूपुर पंत कई टीवी धारावाहिकों में टाइटल सॉन्ग गा चुकी हैं। करण जौहर, विशाल शेखर व फिल्म हंसी तो फंसी के साथ ही कई मशहूर कलाकारों के साथ गीत गा चुकी है। जिसके बाद नूपुर पंत ने पहाड़ी सांग में कैला बाजा मुरुली, रूप सारा मोती, समेत पांच गानों का मिक्सउप किया है जिसे यूट्यूब में अपलोड कर दिया गया है, जो शोसियल मिडिया पर खूब धूम मचाया हुआ है।
पत्रकार वार्ता के दौरान नूपुर ने कहा कि सोशल मीडिया आजकल युवाओं के लिए एक अच्छा माध्यम है। इसके जरिए हमें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए अच्छा माध्यम मिलता है। पहाड़ के कलाकारों के लिए सरकार को भी सहयोग करना चाहिए जिससे यहां की प्रतिभा को पंख लगेंगे और नई उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा की जल्द ही कई बड़ी फिल्मों में उनके गाने प्रसारित होंगे।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
पर्यटन
प्रशासन