नैनीताल:::-  विभिन्न अनियमितताओं को लेकर चर्चित कैंप कंपनी का अनुबंध निरस्त कराने की मांग व अन्य 8 सूत्रीय मांगो को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ व उत्तराखंड युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने सीएमओ के माध्यम से स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेजा। उन्होंने कैंप कंपनी द्वारा 108 एंबुलेंस के ड्राइवरों से टायर की घिसाई के नाम पर 3000 से लेकर 7000 तक वेतन काटने की शिकायत की साथ ही बताया की नैनीताल मे लम्बें समय से कई लोकेशनों पर 108 उपलब्ध नही हैं व रिपेयरिंग के लिए भेजी गई हैं जो 7-8 महिने बाद भी ठीक नही हुई। भवाली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की राजकीय एम्बुलेंस को उजाला एकेडेमी के अतिरिक्त प्रभार से व एम्बुलेंस चालक को वीआईपी ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की है। साथ ही युवाओ ने कहा की जिस लोकेशंस से 108 नदारद हैं उन लोकेशन पर तत्काल एम्बुलेंस वाहन तैनात किया जाए।  उत्तराखंड युवा एकता मंच को प्राप्त डीपीओ के खिलाफ शिकायती पत्र भी मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपा। जिसपर विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए जनपद   के 108 के डीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही कार्यालय उपस्थित होकर स्पष्टीकरण मांगने की बात कही। बेरोजगार संघ अध्यक्ष पवन ने कहा की 108 वाहन  चालको की कमी होने के बावजूद भी कंपनी  नए चालको की भर्ती नही कर रही हैं। कंपनी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए देने में व आपातकालीन वाहनों का रखरखाव सुनिश्चित नही कर पा रही हैं तो तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार को गंभीरता दिखाते हुए कंपनी के साथ अनुबंध निरस्त कर देना चाहिए। पवन ने बताया की इस संबंध मे उन्होंने राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक से भी दूरभाष पर बात कर आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया हैं।
  इस दौरान उपाध्यक्ष युवा मंच नीरज कन्याल,  उपाध्यक्ष बेरोजगार संघ राहुल रावत, सचिव पियूष कुमार, भाष्कर जोशी, अभिषेक कुमार, सूरज रावल, सागर बिष्ट, संजय, आयुष आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed