नैनताल :::- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय सदस्य समिति के सदस्य मनोज तिवारी एवं जिला अध्यक्ष नंदराम आर्य,पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्र सिंह रावत तथा ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल द्वारा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल एवं कोषाध्यक्ष संजय कुमार द्वारा सभी अतिथियों को बुके प्रदान कर स्वागत किया गया।इस दौरान ब्लॉक मंत्री सतीश नैनवाल ने बताया कि ब्लॉक में नव नियुक्त 15 शिक्षकों का परिचय एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया तथा उन्हें संगठन की सदस्यता दिलाई गई। तत्पश्चात ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 शिक्षकों को शाल ओढाकर प्रशस्ति पत्र संगठन की तरफ से प्रदान किया गया। कार्यक्रम में नए तथा वरिष्ठ शिक्षक साथियों द्वारा अपने-अपने विचार साझा किए गए किस प्रकार गुणवत्ता परक शिक्षा विद्यालय में दी जाए। समस्त वक्ताओं ने कहा कि सबको एकजुट होकर घटते छात्र संख्या को बढ़ाना होगा। कार्यक्रम में तय किया गया कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किए जाएंगे। जिससे कि दूरस्थ क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा। संगठन के सदस्यों ने बढ़ते गैर शैक्षणिक कार्यों के प्रति भी नाराजगी जाहिर की।
इस दौरान मनोज तिवारी, संजय कुमार, रवि आर्या, गिरीश चंद्र, पूरन सिंह बिष्ट, कमला नेगी, चंद्रशेखर, धर्मानंद कश्मीरा,राजेंद्र कन्याल, देवेंद्र सिंह, योगेश कुमार, विक्की आर्य,नीमा सती, उपासना चौधरी , गीता जोशी, पूनम , नीतू, सीआरसी खैरना बीना पाठक, नसरीन,शंकर राम,मंजू देवी समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहें ।