नैनीताल:::- मंडल मुख्यालय नैनीताल में सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा द्वारा प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान के तहत उत्तराखंड की अस्मिता स्वाभिमान के खिलाफ उत्तराखण्ड की जनता को अभद्र भाषा और गाली देने वाले उत्तराखण्ड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अविलंब बर्खास्त करने की मांग को लेकर डीएम दफ्तर के प्रांगण में जमकर नारेबाजी करके प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया।
अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किये गए ज्ञापन में प्रधानमंत्री भारत सरकार, भारतीय जनता के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी से अविलंब रूप से प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्री मंडल और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग की गई। जिलाधिकारी कार्यालय के समीप संक्षिप्त सभा में राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार को स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो राज्य आंदोलनकारी प्रदेश की जनता को लामबंद करके जनांदोलन के लिए बाध्य होगे।
सभा की अध्यक्षता राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह बिष्ट द्वारा तथा संचालन क्रांतिकारी मोर्चा के नगर अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा किया गया। मंडल मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम जिलाध्यक्ष रज आंदोलनकारी गणेश सिहं बिष्ट, शाकिर अली, कंचन चंदोला, डा. सुरेश डालाकोटी, मुकेश जोशी, महेश चन्द्र जोशी, मनोज जोशी, मनमोहन सिंह कनवाल, हरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र जोशी, दीवान सिंह, इंदर सिंह नेगी तथा मुनीर आलम व मुकुल कांडपाल आदि राज्य आंदोलनकारी शामिल रहे।
Crime
Haldwani
Nainital
National
News
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल : उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी क्रांतिकारी ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
