नैनीताल :::- मां नंदा देवी महोत्सव के उपलक्ष्य में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  के तत्वाधान में दिनांक मेले के दौरान  विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर/स्टॉल  लगाया जा रहा है। इस स्टॉल में सरल कानूनी  ज्ञान माला पुस्तको का निःशुल्क  वितरण किया जाएगा। पात्र व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के विद्वान पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वालंटियर के माध्यम से निःशुल्क विधिक  सहायता  पांचों दिन उपलब्ध कराई जाएगी एवं शिविर में जरूरत मंद को माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से उपकरण आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  के  जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुबीर कुमार के मार्गदर्शन में जिला उद्यान केंद्र,निर्मल सोसाइटी  के सहयोग से आज उपरोक्त स्टॉल में महिलाओं के लिए तीन दिवसीय जूट बैग मेकिंग का कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसका शुभारंभ   उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  के सदस्य सचिव  प्रदीप मानी त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिसमे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी, उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण वोहरा,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी उपस्थित रही। सचिव  त्रिपाठी ने आम जन मानस को इस शिविर से विधिक जागरूकता प्राप्त कर एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर शिविर से अधिक से अधिक लाभ  प्राप्त किए जाने एवं देश की जनता को विधिक अधिकारी एवं दायित्व के प्रति  जागरूक होकर बेहतर देश के निर्माण  की अपील की । इस दौरान कार्यक्रम में एओ एस एल एस ए  रमाकांत चौधरी,विद्वान अधिवक्ता मंजू कोतलिया,कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से  यशवंत कुमार, उमा भंडारी, अम्बिका, पंकज प्रसाद,  मनोज बालसूनी,निर्मल सोसाइटी से ट्रेनर, प्रशिक्षु महिलाएं, माननीय एस एल एस ए एवं डी एल एस ए नैनीताल की टीम एवं आम जन मानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *