नैनीताल :::- नगरपालिका सभागार में गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे ऑडिट के दौरान हुई कहासुनी ने हंगामे का रूप ले लिया। विवाद तब शुरू हुआ जब एक सभासद को कक्ष में प्रवेश करने से पालिकाध्यक्ष ने रोक दिया, जबकि उसी दौरान उनकी एक रिश्तेदार अंदर मौजूद थीं। मामले की जानकारी मिलते ही अन्य सभासद भी मौके पर पहुंच गए। स्थिति बिगड़ती देख पालिकाध्यक्ष ने पुलिस को मौके पर बुला लिया।
सभासदों ने पालिकाध्यक्ष पर बदसलूकी और अनावश्यक रूप से पुलिस बुलाने का आरोप लगाते हुए 22 नवंबर को प्रस्तावित बोर्ड बैठक के बहिष्कार की घोषणा की है। सभासद ललिता दफौटी ने बताया कि उन्हें कमरे में प्रवेश से रोका गया, जिसे उन्होंने अनुचित करार देते हुए अन्य सभासदों को अवगत कराया। ललिता दफौटी ने बताया की अंदर पालिकाध्यक्ष के रिस्तेदार थे. बताया की बाहर के लोग ऑडिट में बैठे हुए है और सभासद की दरवाजा बंद करने को कह दिया,जिसमें सभी सभासद आक्रोश में आ गए।
विवाद बढ़ने पर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
इस दौरान सभासद मुकेश जोशी, सपना बिष्ट, गजाला कमाल, अंकित चंद्रा, जितेंद्र पांडे, राकेश पवार, रमेश प्रसाद, काजल आर्या गीता उप्रेती सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

