नैनीताल:::- डीएसए मैदान में नैनीताल हॉकी अकादमी द्वारा आयोजित एवं आदित्य बिड़ला सेंचुरी पेपर, लालकुआं तथा द नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय 5 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को देहरादून एवं यूपी पुलिस लखनऊ के मध्य खेला गया।
मुख्य अतिथि द नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार लाल ने फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नैनीताल बैंक सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत विभिन्न जनोपयोगी गतिविधियों में निरंतर सहयोग करता आ रहा है।
रोमांचक फाइनल मुकाबले में यूपी पुलिस लखनऊ ने देहरादून को 6–4 से पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम के दौरान नैनीताल हॉकी अकादमी के अध्यक्ष मुकेश जोशी एवं अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीमों को स्मृति चिह्न प्रदान किए।
स्व. एन.के. आर्या की स्मृति में विजेता टीम को ₹10,000 तथा उपविजेता टीम को ₹5,000 की नकद राशि प्रदान की गई।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार देहरादून की ममता भट्ट को तथा सर्वश्रेष्ठ उदयीमान खिलाड़ी का सम्मान वाराणसी की रोशनी को मिला।
गैलेक्सी स्पोर्ट्स ग्रुप की ओर से कलकत्ता टीम की गुड़िया एवं देहरादून टीम की अंकिता को भी स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के अंपायर मंजुल सनवाल एवं डॉ. मनोज बिष्ट रहे, जबकि तकनीकी सलाहकार संजय गुप्ता, दीपक साह, गिरीश भट्ट एवं राजेश साह रहे। उद्घोषक की भूमिका प्रो. ललित तिवारी और हरीश सिंह राणा ने निभाई।
कार्यक्रम में राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, प्रदीप जेठी, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र सिंह, हर्षित पंत, भुवन बिष्ट, मोहित लाल साह, आनंद बिष्ट, पूर्व महासचिव डीएसए अजय साह, भगवान कुंवर, विनोद साह, प्रकाश चंद्र विद्यार्थी, राजेंद्र बिष्ट, अरविंद पडियार, विशाल वर्मा, संतोष कुमार, संजय कुमार, देवेंद्र साह, गिरीश जोशी सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Haldwani
Nainital
National
News
Sports
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
उत्तर प्रदेश
प्रशासन
नैनीताल : अखिल भारतीय 5 ए साइड महिला हॉकी प्रतियोगिता में यूपी पुलिस लखनऊ विजेता
