नैनीताल:::- नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में बुधवार की शाम को टूटा पहाड़ के समीप सडक़ किनारे पैराफिट में बैठे दो युवक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गए। मौके पर मौजूद स्थानीय वाहन चालकों और दुकानदारों ने बिना देरी किए मामले की सूचना पुलिस को दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस, अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने संयुक्त प्रयासों से राहगीरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों को खाई से निकाल निकाला। बाद में दोनों को जिला अस्पताल में उपचार देने के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफ र कर दिया गया।
गुफा महादेव निवासी जगत असवाल टनकपुर निवासी अपने दोस्त दिलीप सिंह कुँवर के साथ बुधवार की शाम को करीब पांच बजे नैनीताल-भवाली रोड में टूटा पहाड़ क्षेत्र में पैराफिट पर बैठे हुए थे। इस दौरान दिलीप का संतुलन बिगड़ा तो वह नीचे गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में जगत भी खाई में गिर गया। वाहन चालकों और स्थानीय दुकानदारों ने तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के खाई में उतरने तक अग्निशमन विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गयी। टीम ने रेस्क्यू कर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला, दोनों घायल युवकों को निजी वाहन और 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इस दौरान तल्लीताल एसओ रमेश बोहरा, एसआई सुनील कुमार, अमित गहलोत, एसडीआरएफ एसआई मनीष भाकुनी, सुरेश बहुगुणा, सुरेंद्र कुमार, प्रदीप मेहता, नितेश खेतवाल,हर्ष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
