नैनीताल:::- देवभूमि उद्यमिता योजना केंद्र ,वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर में उद्यमिता विकास कार्यक्रम 18 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है । मंगलवार को कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी निदेशक प्रो.रजनीश पांडे द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो.रजनीश पांडे ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आयोजक एवं प्रतिभागियों को उद्यमिता के विषय में विभाग प्रकाश डाला। वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने उद्यमिता विषय पर अपने विचार रखते हुए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। कार्यकम के समन्वयक डॉ.विजय कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा सभी प्राध्यापकों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना का परिचय देते हुए कहा कि यह योजना उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार तथा उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के आपसी सहयोग से चलाई जा रही है। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना तथा सहयोग करना है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अभिषेक नंदन ,प्रोजेक्ट ऑफिसर देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड तथा उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद ने कार्यक्रम के टेक्निकल सत्र को संबोधित किया तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उद्यमिता के गुणों को समझाया। पंकज पांडे वर्ष 2024 के उत्तराखंड उद्यमिता सीड फंड विजेता ने अपने अनुभव को प्रतिभागियों के साथ साझा किया तथा बताया कि किस तरह से सीड फंड प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान प्रो.रजनीश पांडे, अभिषेक नंदन, डॉ.आरती पंत,डॉ विजय कुमार , डॉ.ममता जोशी, डॉ.निधि वर्मा,डॉ.विनोद जोशी, डॉ.जीवन उपाध्याय, डॉ.हिमानी जलाल, डॉ.अंकिता आर्या डॉ.पूजा जोशी, डॉ.तेज प्रकाश, डॉ.रितीश शर्मा , डॉ.गौतम समेत अन्य लोग रहें।