नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग तथा विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय द्वारा 18 एवं 19 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस मॉडर्न ट्रेड्स इन डायवर्सिटी ऑफ मेडिसिनल प्लांट विषय पर कुमाऊं विवि तथा यू कॉस्ट के सहयोग से आयोजित की जा रही है।
वहीं निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने बताया कि शोधार्थियों को शोध पत्र प्रेजेंट करने का मौका भी मिलेगा तथा बेहतर प्रेजेंटेशन पर पुरस्कृत भी किया जाएगा तथा दो दिन औषधीय पौधों पर मंथन भी होगा ।
इस दौरान कार्यक्रम में कुलपति प्रो. दिवान सिंह रावत ,निदेशक गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान प्रो. सुनील नौटियाल के साथ फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज डॉ.एसएस सामंत ,डॉ. इंद्र दत्त भट्ट ,प्रो.प्रीति चतुर्वेदी पंतनगर विश्वविद्यालय , डॉ.बी एस कालाकोटी , प्रो.एसडी तिवारी बायोलॉजिस्ट , वैज्ञानिक डॉ.केएस कनवाल ,डॉ.आशीष पांडे अन्य लोग रहेंगे।