नैनीताल :::- सोसायटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन (एसएमडीसी) द्वारा मेडिसिनल प्लांट ऑफ उत्तराखंड विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। संस्था की महासचिव डॉ. श्रुति शाह ने बताया की इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 60 से अधिक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न वक्ताओं द्वारा व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया गया जिसमें प्रो. ललित तिवारी वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर  द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधि एवं सुगंधित पौधों के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में योगेश त्रिपाठी वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय   द्वारा उच्च हिमालय औषधीय पौधों की विशेषता उनका संग्रहण एवं संरक्षण के साथ-साथ भारतीय एवं विश्व स्तर पर इनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. नवीन चंद्र पांडे सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान  द्वारा निम्न स्थलीय औषधीय पौधों के के संग्रहण एवं संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी।
संस्था के उपाध्यक्ष एवं संरक्षक प्रो.आशीष तिवारी द्वारा भी हिमालयी क्षेत्र के औषधीय पौधों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी विशेषज्ञ द्वारा दिया गया। संस्था की ओर से डॉ. बीना तिवारी फुलारा द्वारा सभी विषय विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव डॉ. श्रुति शाह द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. नीता आर्या, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. इक्रमजीत मान, डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed