नैनीताल :::- मार्गशाला फाउंडेशन के स्वरोजगार फेलोशिप कार्यक्रम EICHER फाउंडेशन रॉयल एनफील्ड द्वारा 2 से 3 अप्रैल को नैनीताल में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उभरते ग्रामीण उद्यमियों का उत्सव मनाने और उन्हें सहयोग देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
मार्गशाला फाउंडेशन ग्रामीण क्षेत्रों के युवा, प्रारंभिक चरण के उद्यमियों के साथ काम करती है, उन्हें व्यवसाय संचालन, विकास और नेतृत्व से जुड़ी जरूरी कौशल और सीख प्रदान करती है। फेलोशिप में मार्गदर्शन, नेटवर्कशन और उद्यमी सोच जैसे तत्व शामिल हैं, जिससे एक जीवंत और सामुदायिक जुड़ाव पर आधारित उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण हो सके।
यह पहल युवाओं द्वारा अपने उद्यमिता सफर की साहसी कोशिशों का जश्न है। इस बार प्रदर्शनी में हस्तकला, फोटोग्राफी, डिजिटल सेवाओं और कृषि व सहायक क्षेत्रों से जुड़े विविध उद्यम शामिल थे।
यह मंच फेलोज़ को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और मेंटर्स से संवाद का अवसर देने के साथ-साथ संभावित व्यवसायिक सहयोग की नई राहें खोलने वाला साबित हुआ। इस दौरान शहीद सैनिक स्कूल और ऐशडेल, नगर के वरिष्ठ छात्रों ने भी प्रदर्शनी का दौरा किया, जहाँ उन्होंने होमस्टे, फोटोग्राफी, हस्तनिर्मित आभूषण, ई-कॉमर्स, हर्बल टी जैसे व्यवसायों को समझा और क्रोशिया वर्कशॉप में भाग लेकर व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किया।
मार्गशाला के पूर्व फेलोज़ हर्षिता बिष्ट और नीरज सिंह बिष्ट भी कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए, जिससे वर्तमान बैच को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला। साथ ही अनूप साह जो जैसे सीनियर अनुभवी लोगों से वार्तालाप का मौका मिला।
इस दौरान ब्रदर तरण राज सिंह, ब्रदर एचसी पांडे, साक्षी बेलवाल, पूजा रैकुनी, युगल महतोल्या, अर्चना बराल (हल्द्वानी), रूबी कैरा, जयदीप चंद्रा (रामगढ़), दीपक पेटशाली (अल्मोड़ा), युवान कार्की (पंतनगर), उर्मिला (चंपावत), राहत (रुड़की), दीपक बिष्ट (मुक्तेश्वर), अभिषेक खन्ना (हिमाचल) समेत अन्य लोग रहें।
