नैनीताल ::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ। इस दौरान सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रजवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। स्नातक वर्ग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया गया। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत के द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड की भाषा और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में आगे बढ़ने, साइबर क्राइम व किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी। कहा कि कॉलेज में जाने पर बच्चें पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है चेलेंज कुछ अलग हो जाते है। नशे के प्रति जागरूक किया और बच्चों को ड्रग से दूर रहने की सलाह दी,जीवन में अनुशासन भी होना काफ़ी आवश्यक है, गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है। शोशल मिडिया से दूर रहने की सलाह दी कहा कि किसी भी इंसान को एक ऑफिसर बनने से पहले एक अच्छा नागरिक बनना आवश्यक रहना है।
वही अस.एअल.असए मेंबर सेक्रेटरी प्रदीप कुमार मनी द्वारा छात्र-छात्राओं को कानून की महत्ता को समझने और कानून का उल्लंघन ना करने करने की सलाह दी गई। वन संरक्षक टीआर बिजू लाल ने छात्र-छात्राओं से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने को कहा। एलुमनाई डीआईजी सीआरपीएफ एसडी पांडे के द्वारा छात्र- छात्राओं को पढ़ाई की महत्ता को समझने और निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने कहा कि जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करें उसी समय कर लेना चाहिए कल के लिए नहीं छोड़ना चाहिए। किसी कार्य करते है तो श्रेय मिले या ना मिले लगन होनी चाहिए। नए विद्यार्थी नई सोच को विकसित करें
इस दौरान कार्यक्रम में डीएसडब्लू प्रोफेसर संजय पंत, प्रॉक्टर प्रो. एचएस बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेन्द्र राणा, डीन विजुअल आर्टस प्रो.एम एस मावरी, डीन एग्रीकल्चर प्रो. जीत राम, आईसीसी संयोजक प्रो.सीएस रावत, प्रो.आशीष तिवारी,डॉ. रीतेश साह,प्रो. गीता तिवारी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. नीलू लुधियाना, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो.लज्जा भट्ट, डॉ. शशि पांडे,डॉ. रीना सिंह, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.निधि वर्मा, डॉ.दीपिका पंत, डॉ. सारिका वर्मा,डॉ.ह्रदेश कुमार शर्मा ,डॉ. पंकज नेगी,डॉ. ऋचा गिनवाल, डॉ. सरोज, डॉ.आंचल, डॉ. भूमिका प्रसाद, डॉ.मनीषा संगुड़ी, डॉ. अलंकार महतोलिया, डॉ.संध्या यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।