नैनीताल:::- उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्यमिता के प्रति प्रेरित करना तथा उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करना है। योजना के तहत उत्तराखंड सरकार ने उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के साथ करार किया है, जिसके अनुसार राज्य के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को उद्यमिता से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा ने प्रतिभागियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रो.ललित तिवारी (विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान एवं निदेशक, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय,    द्वारा किया गया।

  इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ. किरण तिवारी महिला अध्ययन केंद्र ने विद्यार्थियों को उद्यम स्थापना की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को नए रूप में प्रस्तुत कर उद्यम स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा की और राज्य में उत्पादों के जियो-टैगिंग के महत्व को भी रेखांकित किया।
उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के प्रोजेक्ट ऑफिसर अभिषेक नंदन ने कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार और संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उद्यमिता से जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी अपने शैक्षिक जीवन से ही सफल उद्यमी कैसे बन सकते हैं और अपने विचारों को स्टार्टअप में कैसे परिवर्तित कर सकते हैं।

इस दौरान डॉ. विजय कुमार, डॉ. शिवांगी चनियाल, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. गौतम रावत, डॉ. रितिशा शर्मा, डॉ. हृदेश शर्मा,डॉ. सीमा चौहान समेत अन्य लोग रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *