नैनीताल:::- प्रसिद्ध ऑल सेंट्स कॉलेज में शनिवार को वार्षिकोत्सव के पहले दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश्वर वंदना के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-डायसेसेन सेक्रेटरी और आगरा डायोसिस सीएनआई डीईबी के सेक्रेटरी रहे डॉ. अविनाश चंद रहे। जिसके बाद छात्राओं ने डिज़्नी की प्रसिद्ध कहानियों स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वार्व्स तथा ब्यूटी एंड द बीस्ट पर आधारित एक संगीतमय नाट्य प्रस्तुति दी। बालिकाओं मन मोहक प्रस्तुति ने दी। छात्राओं द्वारा प्रसिद्ध लेखक रोआल्ड डाहल की कविता टेलीविज़न का सामूहिक पाठ किया। नन्हीं छात्राओं ने अपनी मासूम, व्यंग्यात्मक और प्रभावशाली शैली में यह संदेश दिया कि टेलीविज़न के स्थान पर पुस्तकों को प्राथमिकता देना चाहिए। वायलिन बजाकर प्रसिद्ध बॉलीवुड गाने, कुछ कुछ होता है और देखा एक ख्वाब जैसे सदाबहार नगमों की धुने बजाकर सभी के मन को छू लिया। छात्राओं ने प्राचीन ग्रंथों और परंपराओं पर आधारित विविध पारंपरिक नृत्य शैलियों का संगम प्रस्तुत किया।

हिंदी समूह गान की शुरुआत छात्राओं ने जल संकट की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए की। इसके बाद उन्होंने जल ही जीवन है का संदेश दिया और जल संरक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया। इसके उपरान्त स्वारंजलि प्रस्तुत की गई जिसमें छात्राओं ने सितार, तबला, जल तरंग, वयलिन, हार्मोनियम आदि अनेक शास्त्रीय वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी कर राग भैरवी पर आधारित दमा दम मस्त कलंदर गीत पेश कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
इंगलिश क्वायर में छात्राओं ने अंग्रेज़ी के कई अति उत्कृष्ट् अलंकृत गानों की पेशकश की। क्वायर ने हील द वर्ल्ड गाने की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चार्ल्स डिकेंस द्वारा रचित प्रसिद्ध कृति ओलिवर ट्विस्ट पर आधारित विशेष प्रस्तुति ऑलिवर का मंचन किया।

इस दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अंजना रिचर्ड्स,आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रधानाचार्य और सीएनआई के गवर्निंग बॉडी के सदस्य डॉ.शैलेन्द्र प्रताप सिंह, आगरा के सेंट पॉल चर्च कॉलेज की प्रधानाचार्या संचिता दान, पास्टर जॉन जॉर्ज मुनव्वर, सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, सेंट जोसफ कॉलेज के ब्रदर लॉरेंस, वृंदावन पब्लिक स्कूल के राखी साह,आलोक साह, मधु विग, राधिका पांडे पिल्लई, दिव्यांशी बिष्ट, तृषा सिंह, रिद्धिमा चौहान, समायरा गुप्ता, आद्या टंडन, नीमा उपाध्याय
रहें।