नैनीताल :::- रन टू लिव संस्था के द्वारा ट्रायथलॉन का दूसरा संस्करण 14 अप्रैल को नौकुचियाताल में किया जा रहा है। जिसमे 2 कैटेगरी सुनिश्चित की गई है इंडिविजुअल और टीम में 3 लोग रहेंगे जिसके स्विमिंग, साइकिल, रनिंग रखा गया है।
इंडिविजुअल केटेगरी में प्रथम 3 विजेताओं को, 10000, 7000, 5000 तथा टीम केटेगरी में 10000, 7000, 5000 का पुरुष्कार दिया जायेगा।
साथ ही स्विमिंग की दूरी 500मीटर , साइकिल 20किमी, रनिंग की दूरी 10किमी रखी गई है।
स्विमिंग नौकुचियताल से शुरू होगी, साइकिल जंगलियागांव वाले रास्ते में की जाएगी,रनिंग परिचय होटल से शुरू होकर भीमताल चौक होते हुए जीडी Goenka इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न होगी। इस बार रेस की थीम है ” Quitters Don’t Try, Triathletes Don’t Quit” रखी गई है। साथ ही रेस के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है जिसमे अभी तक 8 इंडिविजुअल केटेगरी और 4 टीमों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है, इसमे देश भर से पार्टिसिपेंट्स आरे है और भारत की नेशनल ट्रायथलॉन टीम का आना भी सुनिश्चित हो गया है।
रेस में अधिकतम सीमा 100 रखी गईं है, जिसमे 25 टीम और 25 individual रखे गए है
इसमें रन 2लिव को कुमाऊं मंडल विकास निगम, बाइक स्टेशन हल्द्वानी, जी डी गोएंका इंटरनेशनल स्कूल, लेक साइड इन होटल नैनीताल के द्वारा सहायता दी जा रही है।

इस दौरान हरीश तिवारी, सुधीर वर्मा, मनीष जोशी, सागर देवारारी, भारत अधिकारी, नरेंद्र रावत उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed