नैनीताल :::- नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा बुधवार को मल्लीताल टांकी बैंड के समीप वन क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम थीम पर बृहद वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा प्रति वर्ष हरेले पर्व के उपलक्ष्य में पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृक्षारोपण किया जाता है, आज के समय में जलवायु परिवर्तन को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है, पेड़ लगाने के अलावा पेड़ों का ख्याल रखना भी काफ़ी आवश्यक है।
इस दौरान पौधारोपण में संस्थाध्यक्ष शैलजा सक्सेना,सचिव सुनीता आर्य, प्रबंधक विजयलक्ष्मी थापा, अनीता सिंह, अंजू, हंसी,मोहिनी,पार्वती शांति, सुमन, भावना, रेणु कोहली , भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , मीनाक्षी बिष्ट, एनएसएस के छात्र,छात्राओं व वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पागड़,सुरई,बाज, बुरांश,पुतली,देवदार आदि पौधों का रोपण किया गया।