नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए “Time Management” विषय पर अमेरिकन केमिकल सोसाइटी (ACS) के विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण राघव चतुर्वेदी द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इस सत्र में कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत, विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ. चित्रा पांडे सहित विज्ञान संकाय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के दौरान समय प्रबंधन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि सफलता के लिए प्रभावी समय प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छात्र, शोधकर्ता और शिक्षक यदि अपने समय का सही नियोजन करें तो वे अधिक उत्पादक और सफल हो सकते हैं।
उन्होंने समय प्रबंधन के चार प्रमुख घटकों पर विशेष जोर दिया—
1. लक्ष्य निर्धारण (Goal Setting)
2. प्राथमिकता तय करना (Prioritization)
3. समय की बर्बादी को कम करना (Reducing Time Wasters)
4. कार्य को प्रभावी ढंग से निष्पादित करना (Efficient Execution of Tasks)
उन्होंने बताया कि समय प्रबंधन केवल कार्यों की सूची बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक अनुशासित दृष्टिकोण है, जो स्मार्ट वर्क और उत्पादकता को बढ़ावा देता है। उन्होंने प्रतिभागियों को समय को प्रभावी ढंग से विभाजित करने, डेडलाइंस को प्रबंधित करने और एक संतुलित दिनचर्या अपनाने के व्यावहारिक सुझाव दिए।
सत्र में विज्ञान संकाय के शिक्षक, पीएचडी शोधार्थी, स्नातकोत्तर (PG) और स्नातक (UG) विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह इंटरएक्टिव सत्र अत्यंत सूचनात्मक और प्रेरणादायक रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने समय प्रबंधन से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और विशेषज्ञ से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने कहा कि समय प्रबंधन न केवल अकादमिक बल्कि पेशेवर जीवन में भी सफलता की कुंजी है। उन्होंने छात्रों को नियमित अभ्यास और अनुशासन के माध्यम से अपने समय का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।
Dehradun
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन
नैनीताल : कुमाऊं विश्वविद्यालय में टाइम मैनेजमेंट पर प्रशिक्षण

