नैनीताल:::- 25 व 26 अक्टूबर को वीकेण्ड के दौरान यात्रा रूट में वाहनों का दबाव अधिक होने पर पर्यटक/भारी वाहनों के लिए यातायात / डायवर्जन प्लान
– नैनीताल व ज्योलिकोट से कैंचीधाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को भवाली सेनिटोरियम में पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।
– भीमताल से कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को विकास भवन में पार्क कर पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा।
– हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भारी वाहन भीमताल रोड से खुटानी से मुक्तेश्वर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
– आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि का आवागमन सुचारू रहेगा।
– अल्मोडा/रानीखेत/बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले भारी वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर से खुटानी होते हुए भीमताल से अपने गंतव्य को जाएंगे।
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
भवाली
रामनगर
नैनीताल : वीकेंड पर नैनीताल-कैंचीधाम मार्ग के लिए यातायात एवं डायवर्जन प्लान

