नैनीताल:::- श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 123वें श्री नंदा देवी महोत्सव-2025 के तहत शनिवार को सभा भवन में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर लोक पारंपरिक कलाकारों ने मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कार्य किया। चंद्र प्रकाश साह एवं उनकी टीम द्वारा बनाई गई मूर्तियों का अष्टमी पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए अनावरण किया जाएगा।

सभा भवन में विद्यार्थियों के लिए लोक गीत एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में वंदना पांडे, कैलाश जोशी एवं ज्योति कांडपाल रहे, जबकि कार्यक्रम संचालन प्राे. ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, नवीन पांडे और मृणाल नेगी ने किया।
लोक गीत प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – हर्षिता गुसाई (मोहन लाल साह बालिका विद्यामंदिर)
द्वितीय – रिदिमा (मोहन लाल साह बालिका विद्यामंदिर)
तृतीय – रोशनी (भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय)
सांत्वना पुरस्कार – वर्षा (सेंट जॉन्स), नैना आर्य (जीजीआईसी) एवं यश कुमार (सीआरएसटी इंटर कॉलेज) को मिला।
क्विज प्रतियोगिता में
प्रथम – सुनैना एवं काव्य जोशी (बीएसएसबी बालिका विद्यालय)
द्वितीय – करण व अर्पित (सेंट जॉन्स)
तृतीय – मीनाक्षी व भूमिका (नैनी पब्लिक स्कूल) रहे।
पुरस्कार वितरण मेला अधिकारी व एसडीएम के.एन. गोस्वामी तथा पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने किया। विजेताओं को आशीर्वाद क्लब की ओर से पारितोषिक प्रदान किए गए। इस अवसर पर युवा अधिकारी अंशुल भट्ट को चुन्नी पहनाकर व मां का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
डॉ. रेखा त्रिवेदी ने आशीर्वाद क्लब की ओर से सभी प्रतिभागियों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, बिमल चौधरी, हरीश राणा, जगदीश बवाड़ी, मुकेश जोशी, नीलू एल्हंस, गीता साह, कमलेश ढोढ़ीयाल,मोहित साह, भुवन जोशी,समेत अन्य लोग मौजूद रहें।