नैनीताल:::- रविवार देर रात्रि फायर स्टेशन नैनीताल नियंत्रण कक्ष पर डीसीआर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की हिमालय दर्शन के समीप एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गया है।
सूचना मिलने पर फायर सर्विस, एसडीआरएफ,पुलिस जवानों व स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटक की खोज एवं बचाव अभियान चलाया जहाँ पर्यटक सड़क से 150 मीटर गहरी खाई में गिरा था कड़ी मशक्कत से निकाला गया।
युवक घूमने के लिए रामपुर से नैनीताल आए थे जो पंगोट घूमने के बाद वापस नैनीताल लौट रहें थे तभी हिमालय दर्शन के समीप वाहन संख्या यूके04टीए 6623 रुके जहाँ पर पैर फिसलने से युवक गहरी खाई में जा गिरा। रामपुर निवासी सारिक खान उम्र 26 वर्ष पुत्र ताहिर खान उत्तर प्रदेश को रेस्कयू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार ले बाद पर्यटक को छुट्टी दें दी गई।
इस दौरान फायर सर्विस रेस्क्यू टीम में मो.उमर,जसवीर सिंह,अरविन्द कुमार, शैलेन्द्र सिंह, मल्लीताल कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी, एसआई अभिषेक मौर्य, प्रियंका मौर्य आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहें।
Crime
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन
नैनीताल :पर्यटक गिरा गहरी खाई में,फायर सर्विस,एसडीआरएफ टीम ने किया रेस्क्यू
