नैनीताल :::-  नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों को अब नैनीताल में प्रवेश करते ही महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। नगर पालिका परिषद ने नगर में प्रवेश करने वाले तथा उसके बाद वाहनों की पार्किंग के शुल्क में अब बढोत्तरी कर दी है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद नैनीताल में कार पार्किंग और लेक ब्रिज के टेंडर को निरस्त किए जाने और पालिका से पार्किंग और चुंगी का संचालन खुद करने के आदेश के बाद शुक्रवार को नगर पालिका परिषद में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में नैनीताल शहर में बाहर से आने वाले वाहनों को प्रवेश के लिए ऑनलाइन 300 और जब कि कैश देने वालों के लिए 500 रूपये तथा कार पार्किंग के लिए 500 रुपएं जबकि बाइक पार्किंग के लिए 50 रुपएं तय किए हैं जबकि स्थानीय लोगों के लिए अशोक सिनेमा हॉल क्षेत्र में दोपहियां वाहन की पार्किंग निर्धारित की है जहा पर स्थानीय लोग 25 रुपये प्रति घंटे की दर से पार्किंग शुल्क लिया जाएगा।  वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने बताया की बाइक से नैनीताल आने वाले पर्यटकों से 100 रूपये टोल टैक्स लिया जाएगा। टैक्सी बाइकों से 1 हजार 300 रुपये सालाना तथा नैनीताल शहर के लोगों से 200 प्रति चक्कर और 800 रूपये सालाना कि दर से पास जारी होंगे। नैनीताल कार्यालयों में आने वाले लोगों से विभागीय दस्तावेज सत्यापन के बाद 5 हजार रुपये का सालाना पास बनाया जाएगा। बताया की नगर पालिका ने अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत किए जाने के लिए ट्रेड लाइसेंस शुल्क लेने का फैसला किया है, जिसके तहत नैनीताल शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे होटल और होमस्टे की पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सूची तैयार की जाएगी जिनसे संपत्ति कर तथा सफाई कर समेत अन्य कर वसूले जाएंगे।

 इस दौरान सभासद रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल कटियार, जितेंद्र पांडे जीनू, भगवत रावत, गजाल कमाल, मनोज साह जगाती, पूरन सिंह बिष्ट, मुकेश जोशी, सपना बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, लता दफ ौटी, राकेश पवार, गीता उप्रेती समेत ईओ विनोद जीना,कार्यालय अधीक्षक शिव राज सिंह नेगी, हरीश मेलकानी,अमन महाजन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *