नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में डीएसडब्ल्यू तथा 79 बटालियन एनसीसी द्वारा बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया ।कुलपति ने कहा की देश को आजाद कराने वाले सभी वीरों को सलाम है, भारत को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान से ही स्वतंत्र कराया गया उन सबको नमन किया। कुलपति ने कहा हमारी आन बान शान है तिरंगा, तिरंगा यात्रा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में एमएससी बॉटनी के विद्यार्थी के साथ अनार व नींबू का पौधारोपण किया गया ।
इस दौरान निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर प्रो.ललित तिवारी, डीएसडब्ल्यू प्रो.संजय पंत, परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा शर्मा, प्रो.हरीश बिष्ट ,प्रो.आरसी जोशी , प्रो.पदम सिंह बिष्ट ,प्रो. राजीव उपाध्याय ,प्रो. गीता तिवारी ,प्रो. सुषमा टम्टा ,प्रो.नीलू लोधियाल,डॉ. गगनदीप , प्रो.किरण बरगली , प्रो.गीता तिवारी ,डॉ.हिमांशु लोहनी , डॉ. हिरदेश शर्मा, डॉ. पंकज नेगी,डॉ. दीपक मेलकानी , डॉ. मोहित रौतेला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।