नैनीताल:::- सेवानिवृत होने के बाद दस वर्षों से प्रकृति पर चित्रकला कला कर रहें घनश्याम चौधरी ने न्यू क्लब मल्लीताल में  अपनी पेन्टिंग्स की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन जा रहा है । देश ही नहीं विदेशों में भी चित्रकला प्रदर्शनी लगा चुके है। गुरुवार को न्यू क्लब में आयोजित प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि  कुमाऊं विश्वविद्यालय के
डीएसबी परिसर के पूर्व प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने किया।
मुख्य अतिथि प्रो.नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा की घनश्याम द्वारा बनाई गई पेंटिंग काफ़ी सरहनीय है, कला समाज का आईना  है,कुछ लोग अच्छा बोलते है लेकिन कुछ शब्दों को कला में व्यक्त करते है, प्रकृति को समझ सकते है। इनके द्वारा पेंटिंग कलाप्रेमियों को अच्छा मौका दें रही पेंटिंग के जरिए लोगों को प्रकृति से जोड़ रही है।
इस दौरान आयोजक घनश्याम चौधरी ने बताया की पेंटिंग करना उनका बचपन से शौक रहा है। उन्होंने बताया की मेरे द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग का उद्देश्य लोगों को प्रकृति से जोड़ना है। उन्होने बताया की मेरे द्वारा बनाई गई पेंटिंग 1997 में बाल भवन दिल्ली में कला मेले में लगाई गई थी। सेवानिवृत्ति के बाद अपने प्रकृतिक चित्रण की हॉबी को जिन्दा रखते हुए दिल्ली, जयपुर व अन्य शहरों में अपनी पेंटिंग की प्रदर्शनियों लगाई गई हैं। पेन्टिंग भारत समेत पोलैंड, सिंगापुर व मॉरीशस में भी प्रदर्शित हो चुकी हैं। इन जगहों में लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनीय लोगों द्वारा पसंद की गई है। मेरे द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग का एक मात्र उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। लोगों में जागरूकता लानी है।
  इस दौरान प्रदर्शनी में मनीष चौधरी, पीयूष सिंह बिष्ट, दिग्विजय साह, कुन्दन सिह बिष्ट,अंजू जगाती, सुरेश मेहता, अपूर्व मेहता,रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed