नैनीताल :::- ऑल सेंट्स कॉलेज मे मंगलवार को तीन दिवसीय सांस्कृतिक विनिमय के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया के निर्देशन में एएफएस इंडिया संस्था के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित संस्कार वैली स्कूल और उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित सनबीम स्कूल से आए 12 विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम के तहत छात्राओं हिमालय दर्शन, स्नो व्यू का भ्रमण किया । उन्होंने हिमालय श्रृंखला के बारे में जानकारी जुटाई। छात्राओं ने नैना देवी मंदिर जाकर देवी के दर्शन किए और मंदिर के पौराणिक इतिहास से भी रूबरू हुईं।
जसके बाद मेजबान विद्यालय में कुमाऊं लोक नृत्य के गुर सीखे और कुमाऊं की रंग बिरंगी संस्कृति से प हुईं।
छात्राएं कुमाऊँ की जलवायु, जीव जंतु, संस्कृति, परंपरा, यहाँ के लोगों के रहन- सहन से रूबरू हुई ।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Haldwani
Nainital
National
News
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
धार्मिक
पर्यटन
नैनीताल : ऑल सेंट्स कॉलेज में तीन दिवसीय सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम आयोजित
