नैनीताल:::- नगर के बारापत्थर क्षेत्र में ऑल सेंट्स कॉलेज का तीन दिवसीय एलीमेंट्री रॉक क्लाइंबिंग प्रशिक्षण शुरू हो गया है जिसमें स्कूली छात्राओं को पहाड़ियों में कैसे चढना उतरना है इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस दौरान नैनीताल माउंटेयरिंग के सचिव अनित साह ने बताया कि बारापत्थर क्षेत्र में ही माउंटेयरिंग की जाती है।जिसमें ऑल सेंट्स कॉलेज की छात्राओ को तीन दिवसीय एलिमेंट्री माउंटेयरिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा। प्रशिक्षण का बुधवार को दूसरा दिन है। जिसमें रॉक स्ट्रंबलिंग,रॉक बोल्डरिंग़,लांगपिच क्लाइंबिंग और रैपलिंग कराई जा रही है।जिसके बाद गुरुवार को लेक्चर के माध्यम से सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण मे इस्तेमान होने वाले उपकरणों की जानकारी दी जाएगी। बताया कि 37 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया है।
इस दौरान हरीश बिष्ट सोमनाथ, पंकज दानु, मनमोहन मेहरा, सूरज, सुनील वैध समेत संजीव त्रिपाठी, नीमा उपाध्याय, मयंक रावत, धीरेन्द्र के बिनवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
