नैनीताल :::- राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्वविद्यालय तथा रासेयो इकाई डीएसबी परिसर द्वारा स्वर्गीय डॉ. आरएस रावल, स्वर्गीय डॉ.सुचेतन साह तथा समाज सेवी स्वर्गीय कुंदन नेगी की स्मृति में डीएसबी परिसर के जीबी पंत पुस्तकालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कुलपति प्रो. दीवान एस रावत द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए कुलपति प्रो.दीवान एस रावत ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने डीएसबी परिसर की रासेयो इकाई की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से हम प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन्दगियों को बचाने का काम करते हैं। रक्तदान के फायदे और मानवता के लिये इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों इसके लिए समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन होना ही चाहिए।
इस अवसर पर संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि नियमित अंतराल यानी तीन महीने बाद रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है और रक्तदाता को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती। नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियाें का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया,एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल जांचें भी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान करने के महत्व का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति रक्त की कमी से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हाेता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम के अंत में कुमाऊं विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. विजय कुमार द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। कार्यकम का संचालन प्रो. ललित तिवारी द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में में निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, मुख्य कुलानुशासक प्रो.एचसीएस बिष्ट, डॉ. दीपक कुमार, डॉ.ललित मोहन, डॉ. अंकिता आर्या, रितिशा शर्मा, सुबिया नाज, प्रो. नीलू लोधियल, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. अनिल बिष्ट, प्रो. चंद्रकला रावत, डॉ. कुबेर गिनती, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ.बिजेंद्र, डॉ.ममता जोशी, डॉ.पूजा जोशी समेत अन्य लोग रहें।
शिविर में इन लोगों ने किया रक्तदान
शिविर में डॉ.मोहित रौतेला, डॉ.महेश आर्या, डॉ.सरोज पालीवाल, सौरभ उप्रेती, गरिमा, करन, अपूर्वा, अंसुल कठायत, खुशी मेहरा, हिमांशु मेहरा, जय किशन, चारु जोशी, मान्यता मेहरा, मनप्रीत कौर, पार्थ, सुमीत भंडारी, आयुष सिंह, मानसी नेगी, कृष उपाध्याय, अनस हुसैन, आदित्य सिंह, मानस नेगी, मोहम्मद अदनान, नेहा जंतवाल, आस्था सिंह, मनीषा चंद, दीक्षा चंद, संजना भगत, मनीषा नेगी, दीक्षित जोशी, नकुल अग्नि, करन ललित, दीप्ति, उन्नति बिष्ट, तुषार, तापसी गोयल, भूपेंद्र प्रसाद, नितिन कांडपाल ने रक्तदान किया।
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
देहरादून
प्रशासन