नैनीताल :::- ➡️ यातायात प्लान नगर नैनीताल क्षेत्र
07 नवम्बर को डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव के दौरान छात्र-छात्राओं का आवागमन अत्यधिक रहेगा अधिकतर छात्रो की दो पहिया व चौपहिया वाहनो से कालेज आने की सम्भावना है। जिससे की राजभवन रोड पर (मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहे तक) यातायात/वाहनो का दबाव अधिक रहेगा। चुनाव के दौरान यातायात प्लान निम्नवत रहेगा:–
छात्रो की दोपहिया वाहनों की पार्किगं डीएसबी परिसर के अन्दर रहेगी।
★ छात्रो की चौपहिया वाहनो की पार्किगं राजभवन गेट के सामने चौडी जगह, राजभवन कैन्टीन परिसर के सामने व आलसेन्ट तिराहे से फांसी गदैरा से आने वाला तिराहे तक सड़क के किनारे एक तरफ रहेगी।
★ फांसी गधेरे से राजभवन रोड पूर्णतः वन-वे रहेगा ।
★ यदि डीएसबी रोड पर छात्रो एवं उनके वाहनो का दबाव अत्यधिक रहता है तो मस्जिद तिराह से डीएसबी) की और तथा राजभवन तिराहा से डीएसबी) कालेज तक सभी प्रकार के वाहनो को प्रतिबन्धीत किया जायेगा ।
★ फांसीगधेरे से कालेज के छात्रों की बाईको को फांसी गदेरा तिराहे से डी०एस०बी० कालेज की तरफ को भेजा जायेगा ।
➡️
07 नवम्ब को पी0एन0जी0पी0जी0 कालेज रामनगर में छात्र संघ चुनाव के दौरान छात्र-छात्राओं का आवागमन अत्यधिक रहेगा अधिकतर छात्रों की दो पहिया व चौपहिया वाहनो से कालेज आने की सम्भावना है जिससे की लखनपुर से कालेज होते हुए कोसी बैराज तक यातायात वाहनो का दबाव अधिक रहेगा।
चुनाव के दौरान यातायात प्लान निम्नवत रहेगा:–
★ लखनपुर से कालेज होते हुए कोसी बैराज तक जीरो जोन रहेगा उक्त मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
★किण्डम तिराहा से वाहनो को रानीखेत रोड होते हुए मोहान को भेजे जायेगें।
★लखनपुर चैराहा से काशीपुर व हल्द्वानी को जाने वाले वाहनो को रानीखेत रोड होते हुए भेजा जायेगा।
★प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक किंग्डम तिराहा से लखनपुर चैराहा तक भारी वाहन पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेंगे।
★कालेज के छात्र- छात्राओ के वाहनों की पार्किगं एम0पी0 इण्टर कालेज के मैदान में रहेगी।
★पुलिस, प्रशासन व स्कूल प्रशासन के वाहनो को कालेज के मुख्य गेट के सामने खुले स्थान पर पार्क किये जायेंगे।
★ बैरियर/ डायवर्जन पोईन्ट-कोसी बैराज, लखनपुर चौराहा, किग्डम होटल तिराहा।
*नोट-* भारी कमर्शियल वाहन ट्रक, कैन्टर आदि प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 21.00 बजे तक रानीखेत रोड व डिग्री कालेज रोड पर प्रतिबन्धित रहेंगे।
➡️ *यातायात प्लान और पार्किंग व्यवस्था हल्द्वानी शहर*
एमबीपीजी कालेज में दिनांक 07.11.2023 को आयोजित होने वाले छात्रसंघ चुनाव 2023 हेतु हल्द्वानी शहर में यातायात व्यवस्था, रूट प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नवत रहेगी:–
07 को प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति तक।
रूट व्यवस्था
★ तिकोनिया से काठगोदाम की ओर जाने वाले समस्त वाहन तिकोनिया / भोटियापडाव चौकी के सामने से डायवर्ट होकर रोड़ के दाहिने भाग से होकर जायेंगे व काठगोदाम की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहन सीधे अपनी लाइन में चलते रहेंगे (काठगोदाम से तिकोनिया की ओर आने वाले वाहन व तिकोनिया से काठगोदाम को जाने वाले वाहन तिकोनिया से महारानी होटल तक एक ही रोड में चलेंगे) व तिकोनिया से काठगोदाम को जाने वाले वाले कुछ वाहन तिकोनिया से कैनाल रोड होते हुए कुल्यालपुरा से पानी की टंकी / दोनहरिया होते हुए जायेंगे।
★नैनीताल, भीमताल रोड की ओर से आने वाली समस्त बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौलापार गौलापुल से ताज चौराहा से रोडवेज बस स्टेशन से होकर जायेंगी।
★नैनीताल व भीमताल की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज / निजी बसें, केमू स्टेशन से होते हुए ताज चौराहा से गौलापार बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम होते हुए जायेंगी।
★समस्त भारी वाहन छात्रसंघ चुनाव व मतगणना के दौरान प्रतिबन्धित क्षेत्र नैनीताल रोड में प्रवेश नहीं करेंगे। छात्र संघ चुनाव व मतगणना समाप्ति से पूर्व समस्त भारी वाहन बाईपास मार्गो का प्रयोग करेंगे।
★महिला डिग्री कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान कालाढूंगी रोड की ओर से जाने वाले समस्त छोटे चौपहिया व दोपहिया वाहन कलावती तिराहा (नबावी रोड) से भट्ट कॉलोनी (मुखानी पनचक्की रोड) होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
★दो नहरिया तिराहा की ओर से आने वाले समस्त दुपहिया / चौपहिया वाहन पानी की टंकी से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
*पार्किंग व्यवस्था-*
★ छात्र संघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों के सरकारी वाहन व निजी वाहन एम0बी0 इण्टर कॉलेज के सामने एजूकेशनल ट्रस्ट ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे।
★ महिला डिग्री कॉलेज छात्र संघ चुनाव व मतगणना ड्यूटी में सम्मिलित होने वाले समस्त अधिकारी / कर्मचारीगणों के सरकारी वाहन व निजी वाहन महिला डिग्री कॉलेज के बाई ओर रोड के किनारे पार्क किये जायेंगे।
*जीरो जोन / बैरियर ड्यूटी*
★ डिग्री कॉलेज के सामने का क्षेत्र (मुख्य मार्ग के वायी ओर का भाग) डिग्री कॉलेज तिराहा (पेट्रोल पम्प) से महारानी होटल तिराहा नैनीताल रोड तक, डिग्री कॉलेज तिराहा से कुल्यालपुरा चौराहा से सरस्वती रेस्टोरेंट से महारानी होटल, नैनीताल रोड तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेंगा।
★कलावती तिराहा नवाबी रोड से कुल्यालपुरा चौराहा तक समस्त छोटे चौपहिया व दुपहिया वाहनों हेतु जीरो जोन रहेगा। केवल चुनाव से सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी के वाहन जा सकेंगे।
Almora
Bageshwar
Champawat
Crime
Dehradun
Education
Haldwani
Health
Nainital
National
News
Opinion
Pithoragarh
Politics/राजनीती
Sports
Udham Singh Nagar
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
टिहरी गढ़वाल
देहरादून
प्रशासन
रामनगर
हरिद्वार