नैनीताल:::- भारत के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ के जनपद नैनीताल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक प्लान।
यह डायवर्जन प्लान 25 जून को समय प्रातः 07ः00 बजे से 11ः00 बजे तक और 27 जून को समय 0ः900 से 13ः00 बजे तक अथवा वीवीआईपी के कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
◾ 25 जून को समय 06ः00 बजे से 11ः00 बजे तक और 27 जून को समय 07ः00 से 13ः00 बजे तक वीवीआइपी रूट में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।
◾शहर हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन इस अवधि में हल्द्वानी से वाया कालाढूंगी, रामनगर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
◾वीवीआईपी रूट तिकोनिया चौराहा हल्द्वानी से नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट तक जीरो जोन की कार्यवाही की जाएगी
◾वीवीआइपी महोदय के हल्द्वानी से नैनीताल प्रस्थान के समय निम्न स्थानों पर यातायात डायवर्ट किया जायेगाः-
1-नैनीताल बैंक तिराहा से अल्मोड़ा अर्बन बैंक की ओर।
2-नगर निगम कट से अटल मार्ग की ओर।
3-नंबर-1 बैंड ज्योलीकोट से रूसी बैण्ड-2, रूसी बैण्ड-1 से मंगोली, कालाढूंगी की ओर।
4-नैनीताल से वाया भवाली, भीमताल मार्ग।
◾रोडवेज/केमू स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें व टैक्सी वाहनों को वीवीआइपी महोदय के प्रस्थान से 20 मिनट पूर्व रोडवेज/केमू स्टेशन व टैक्सी स्टैंड पर ही रोक दिया जाएगा।
◾पनचक्की तिराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर रोका जाएगा।
◾गौलापार से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को महाकाली जनरल स्टोर तिराहा गौलापार पर रोका जाएगा अथवा गौलापुल की ओर भेजा जाएगा।
◾भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को सलड़ी चौकी/चंदा देवी/अमृतपुर गेट के पास रोका जाएगा।
◾फ्लीट प्रस्थान करने पर भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नंबर 1 बैंड ज्योलीकोट से न्यूनतम 02 किलोमीटर पीछे भवाली की ओर रोका जाएगा।
◾सम्पूर्ण वीवीआइपी रूट में फ्लीट प्रस्थान के दौरान पड़ने वाले विभिन्न कटों एवं लिंक मार्गों से मुख्य मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
Haldwani
Nainital
National
News
Opinion
Politics/राजनीती
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
नैनीताल : उपराष्ट्रपति के जनपद भ्रमण के दौरान यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
