नैनीताल :::- बिरला चुंगी से कैंची धाम ट्रैकिंग का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने स्वयं प्रतिभागियों के साथ बिरला चुंगी से कैंचीधाम तक ट्रैकिंग की गई।
इस दौरान कुमाऊँ आयुक्त ने कहा कि बिरला चुंगी से कैंची धाम तक ट्रैकिंग रूट को ईको ट्यूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसका संचालन कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा किया जाएगा।
शुक्रवार को विरला चुंगी से कैंची धाम तक 13 किलोमिटर ट्रैकिंग में कुमाऊ आयुक्त दीपक रावत व कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर के साथ ही नैनीताल पंगोट, बगड़ आदि क्षेत्रों के छात्रों आदि ने प्रतिभाग किया। ट्रैकिंग में नैनीताल के स्थानीय लोगों के साथ ही महिलाओं ने भी प्रतिभाग किया जिसमें सौंदर्य के साथ ही सभी ने नींब करौरी बाबा के दर्शन किए। कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि बिरला चुंगी से कैंची धाम तक ट्रैकिंग रूट को ईको ट्यूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा उन्होंने कहा कि कैंचीधाम में बढ़ते श्रद्धालुओं के कारण हो रही ट्रैफिक की समस्या भी इससे कम होगी । उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर व आकर्षक है। जो पैदल यात्रा करने वाले पर्यटकों को अपनी और लगातार आकर्षित करेगा।
ट्रैकिंग के दौरान उपस्थित प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम विनीत तोमर ने कहा कि आने वाले समय में केएमवीएन द्वारा इसेवैकल्पिक मार्ग के रूप में बेहतर तरीके से संचालित किया जाएगा जिससे आवाजाही में आसानी होगी और ट्रैक भी प्रमोट होगा।
ट्रैकिंग के दौरान प्रतिभागियों को स्थानीय फ्लोरा के महत्व, प्राकृतिक सौंदर्य, प्रवासी पक्षियों आदि की जानकारी दी। इसके साथ ही ट्रैकिंग रूट पर क्लीनिंग ड्राइव का भी आयोजन किया गया, जिसमें ट्रैकिंग रूट के सभी प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया गया।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

