नैनीताल :::- राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों को आंखों को स्वस्थ रखने व आंखों की बीमारी तथा उनके बचाव के कई जरुरी टिप्स दिए।
जिला अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका लोहनी ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस एक वैश्विक स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम है, जो प्रत्येक अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है। बताया कि इस दिवस को मनाने का विशेष मकसद दृष्टि और नेत्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के संबंध में जन जागरूकता पर जोर देना है। उन्होंने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस की इस वर्ष की थीम चिल्ड्रन लव यूअर आइज है, जिसके तहत बच्चों को उनकी आंखों को स्वस्थ रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
डा.लोहनी ने बताया कि अत्यधिक मोबाइल के इस्तेमाल से बच्चों को निकट दृष्टि दोष हो रहा है। उन्होंने बच्चों को कम से कम मोबाइल का इस्तेमाल करने की सलाह दी। उन्होंने अस्पताल में मौजूद स्टाफ , मरीजों व तीमारदारों को आंखों की बीमारियों जैसे मोतियाबिंद तथा एलर्जी व निकट व दूर दृष्टि दोष की जानकारी दी साथ ही आंखों को स्वस्थ रखने के लिए आंखों की अच्छी देखभाल करने की राय दी। उन्होंने कहा कि आंखें हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है। आंखों में किसी भी प्रकार की दिक्कत, जलन व दर्द या कम दिखने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह जरूर लें। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ.तरुण कुमार टम्टा, डॉ. गरिमा कांडपाल, डॉ. आरुषि गुप्ता, दीपक कुमार, मेट्रन शशि कला पांडे, वरिष्ठ फार्मेसिस्ट इंदु कुमार जोशी समेत जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।