नैनीताल:::-  ऑल सेंट्स कॉलेज में मंगलवार छठी शेरर्ड मेमोरियल अंतरविद्यालयी बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

ऑल सेंट्स कॉलेज (ब्लू टीम) ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (ब्लू टीम) को एकतरफा खेल में 6–0 से हराया। विजेता टीम की ओर से गुर्दृष्टि कौर ने हैट्रिक लगाते हुए 3 गोल, नंदिनी बिष्ट ने 2 तथा इप्सा जयसवाल ने 1 गोल किया।

दूसरा मैच मोहनलाल साह बालिका विद्यालय और सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज के बीच खेला गया। सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ने 1–0 से अपने नाम किया। विजेता टीम की ओर से कोमल महरा ने निर्णायक गोल दागा।

तीसरे मैच में द विटो स्कूल, भवाली और सनवाल स्कूल आमने-सामने हुए। सनवाल स्कूल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 3–0 से जीत दर्ज की। टीम की खुशी ने 2 और यशस्वी ने 1 गोल किया। अंतिम मैच ऑल सेंट्स कॉलेज (व्हाइट टीम) और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (रेड टीम) के बीच हुआ। इस मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (रेड टीम) ने शानदार खेल दिखाते हुए 5–0 से जीत हासिल की। विजेता टीम की ओर से बबली गरिया और साक्षी बिष्ट ने 2-2 जबकि उमा बोरा ने 1 गोल किया।

निर्णायकमंडल में डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, अहमर एहसान, शेर सिंह बोरा, महेश चन्द, बृजेश बिष्ट, अनिल रावत  रहे।

इस अवसर पर ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स तथा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के दौरान गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, दिक्षित बिष्ट, मानिक साह, जनक बिष्ट, भास्कर आर्या, स्वाति टम्टा, अलंकृता आर्या, सक्षम चन्द समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *