नैनीताल:::- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं डीएसबी परिसर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में अधिकारियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने योग कर स्वस्थ जीवन-शैली के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संदेश लोगों को दिया।
प्रशासनिक भवन में डॉ. सुनील नौटियाल एवं डॉ.मधुसूदन रतूड़ी के दिशानिर्देशन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में कुलपति प्रो.दीवान एस. रावत ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योगाभ्यास कर कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि योग का अर्थ जुड़ाव है। मन और आत्मा का जुड़ाव। योग की प्रक्रिया हमें आध्यात्म और उच्च जीवन मूल्यों से भी जोड़ती है। वैदिक काल से लेकर पतंजलि काल तक योग की मौजूदगी के प्रमाण मिलते हैं। इसमें ध्यान, धारणा और समाधि आदि समाहित हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी और नियमित रूप से योग करने का आग्रह किया।
डीएसबी परिसर में डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपा आर्या एवं शुभम विश्वकर्मा के दिशानिर्देशन में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा के साथ प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एवं एनसीसी आर्मी 79 बटालियन के कैडेट्स ने सूर्य नमस्कार, हलाशन, कपाल भारती एवं शवासन का अभ्यास किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो. ललित तिवारी ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम में कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, प्रो.लता पांडे, प्रो.एचसीएस बिष्ट, प्रो. चंद्रकला रावत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव डॉ. बृजमोहन फर्शवान, सहायक कुलसचिव शमशेर सिंह, डॉ.नेत्रपाल शर्मा, एलडी उपाध्याय, प्रो.पदम सिंह बिष्ट, अभिराम पंत, नंदा बल्लभ पालीवाल, डीएस बिष्ट सहित समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।
Cultural/सांस्कृतिक
Education
Health
Nainital
National
News
Opinion
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
प्रशासन