नैनीताल:::- कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में नवगठित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से सोमवार को कुलपति प्रो. डीएस रावत और कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंन्द्राल से पहली शिष्टाचार भेंट की गई। इस अवसर पर संघ ने कुलपति को फ्लैपजैक और केसुला का पौधा भेंट किया। कुलपति प्रो. डीएस रावत ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वे हमेशा कर्मचारियों के हित में उपलब्ध रहेंगे। कुलसचिव ने भी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय हित में हरसंभव सहयोग किया जाएगा।
इस दौरान अध्यक्ष नन्दा बल्क्ष्म पालीवाल, सचिव विपिन चन्द्र, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ढैला, महिला उपाध्यक्ष रीता लोहनी, उपसचिव लाल सिंह बिष्ट और कोषाध्यक्ष नासिर अली उपस्थित रहे।
