नैनीताल ::::- आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा का चौथा दल पर्यटक आवास गृह टनकपुर से शनिवार को पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुआ है । यह दल आदि कैलाश ओम् पर्वत यात्रा का चौथा दल होने के साथ साथ टनकपुर से जाने वाला पहला दल भी होगा।इस दौरान यात्री दल चंपावत गोलू देवता मंदिर, मायावती आश्रम लोहाघाट के दर्शन करते हुए रात्रि विश्राम के लिये पिथौरागढ़ को प्रस्थान करेगा।इस दल में कुल यात्री 50 है।जिसमे पुरुष 30 एवं महिला 20 है।
इस दौरान दल को रवाना करने के लिये मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलायुक्त दीपक रावत, विशिष्ठ अतिथि के रूप में ज़िलाधिकारी चंपावत नवनीत पाण्डे, प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मण्डल विकास निगम डाँ.संदीप तिवाड़ी, ललित तिवाड़ी, पर्यटन विकास आधिकारी दीपक पाण्डे, बिज़नेस डेवलप्मेंट मैनेजर कुमाऊँ मण्डल, गैस प्रबंधक रवि मेहरा, मनोज कुमार, संतोष पंत, हेमंत जोशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
Champawat
Cultural/सांस्कृतिक
Dehradun
Haldwani
Nainital
National
News
Pithoragarh
Uncategorized
Uttarakhand
World News
इंडिया india
पर्यटन
प्रशासन
नैनीताल : आदि कैलाश व ओम पर्वत के लिए चौथा दल हुआ रवाना
